महापौर रामू रोहरा ने रखी रुद्रेश्वर कॉरिडोर एवं रुद्री रिवर फ़्रंट की माँग

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

रुद्रेश्वर कॉरिडोर एवं रुद्री रिवर फ़्रंट की माँग प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से  महापौर रामू रोहरा ने रखी एवं बीस करोड़ का प्रस्ताव सौपा। रोहरा जी ने रुद्री के विषय में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया की  धमतरी का ऐतिहासिक यह मंदिर बाबा रूद्रेश्वर का ग्राम  रुद्री में है कहा जाता है कि यह लगभग 1 हज़ार वर्ष पुराना है मंदिर की प्रसिद्धि से प्रभावित लाखों श्रद्धालु यहाँ स्थित मंदिर का दर्शन करने आते हैं मंदिर के तट पर स्थित महानदी में  अस्थि विसर्जन के लिए दूर दराज से लोग आते है  ।इस तट पर बाबा भोले नाथ की बड़ी प्रतिमा ,सुंदर गार्डन , विश्राम गृह शेड के लिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बीस करोड़ का प्रस्ताव सौपा गया जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पर्यटन की दृष्टि से रुद्री की कायाकल्य बदली जाएगी अतिशीघ्र इस स्थान कांसर्वे  करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)