ग्रीन आर्मी द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन हटाओ कपड़े का थैला अपनाओ कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे चरण में धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री सुरज सिंह परिहार ,डीएसपी श्रीमती मीना साहू ,अपर कलेक्ट श्रीमती रीता यादव, श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह एडिशनल कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू एल कौशिक,अरुण सार्वा जी जिला पंचायत अध्यक्ष को सदस्यों द्वारा पौधा भेट कर सुचारू रूप से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया गया ,मनजोत सिंह ,जय कुमार पटेल जी के साथ आकाश गंगा कॉलोनी एवं प्रकृति वंदन साइकिल यात्रियों को थैला वितरण कर प्लास्टिक थैले का उपयोग बंद करने लोगो से अपील की गई
अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने बताया कि अभी तक हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों में 1000 थैले बाटे जा चुके है जिसमें विभिन्न कपड़ा व्यवसायी,सामाजिक संगठन ,टेलर , बुटीक के लोग भी हमारे साथ जुड़े है और थैला बनाकर हमे भेजते जा रहे है
संस्थापक श्री अमिताभ दुबे , संरक्षक श्री चंद्र शेखर चौबे ,गोपाल शर्मा जी ,लक्ष्मण राव मगर, हेमराज साहू, गजानंद साहू ,भेदू साहू, गौरव गुप्ता, अनिल पिंजानी, गौरव मगर नीला कापड़िया,ज्योति गुप्ता, डॉ रचना पदमवार,पूजा रामरच्छानी,प्रभा श्रीवास्तव,कामिनी कौशिक ,महक पिंजानी ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया किया एवं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता कार्यक्रमों में सभी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई जिससे जन भागीदारी से धमतरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके ।