संजय छाजेड़
रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी के संयुक्त प्रयास से आज नूतन स्कूल, सिहावा चौक में भव्य इंटर स्कूल ड्रॉइंग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी अद्भुत कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर बच्चों के लिए "हाइजीन" (स्वच्छता) पर विशेष सेमिनार भी आयोजित किया गया।
विशेष योगदान
विद्यालय में स्थायी स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी करवाई गई, जिसका योगदान नरेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम पुरस्कार: अंशिका भट्ट — मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल
द्वितीय पुरस्कार: अंशराह इरफान मेमन — अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन
तृतीय पुरस्कार: वृद्धि शर्मा — डीपीएस स्कूल
साथ ही 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनके उत्साह को सराहा गया।
विशेष अतिथि:
रोटेरियन मदन मोहन खंडेलवाल
रोटरी क्लब पदाधिकारीगण:
अध्यक्ष: मनीष मित्तल
सचिव: अर्पित जैन
डी.जी.: अमित जासवाल
प्रोजेक्ट डायरेक्टर: अजीत खंडेलवाल एवं ममता खंडेलवाल
अन्य रोटेरियन सदस्य:
आर.के. साहू, जी.आर. मगर, दिलीप मेहता, अजय गोयल, सुनील अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल जैन, श्रवण गोयल, नंदन दोषी, सत्येंद्र शर्मा, राहुल गोयल
इनरव्हील क्लब पदाधिकारीगण:
अध्यक्ष: सुधा अग्रवाल
सचिव: नेहा लाट
इनरव्हील क्लब की सदस्याएँ:
ज्योति गोयल, पायल गोयल, पिंकी खंडेलवाल, पूनम मित्तल, रीतु लनुवात, इला मेहता, रश्मि श्रीवास्तव, श्रुति अग्रवाल, हेमल दोषी, मनीषा शाह, तारा झंवर, कामना जैन, अल्का जैन, रूपल जैन, ओमलता राठी, कृष्णा अग्रवाल, पम्मी खालसा, दिशा महावर
यह आयोजन न केवल बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि समाज में स्वच्छता और जल संरक्षण का प्रभावी संदेश भी पहुँचाया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सभी ने सराहा।
यह जानकारी मिडिया प्रभारी श्रुति शलज अग्रवाल ने दी |