कब - बुलबुल उत्सव में सहभागिता देने दल रवाना

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव व चतुर्थ चरण शिविर का आयोजन दिनांक 2 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक स्थान नवीन संगीत महाविद्यालय सरकंडा जिला बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें धमतरी जिला से प्राथमिक शाला जूनवानी, झिरिया,बाजार कुरीडीही, कोलियारी के 36 विद्यार्थी और 3 कब मास्टर सोहन लाल साहू, जीवन लाल साहू , अंगेश कुमार ध्रुव,1 फ्लॉक लीडर प्रीति शांडिल्य जिला धमतरी का प्रतिनिधित्व करने सम्मिलित हो रहे ।सभी प्रतिभागियों को डी ईओ श्री देवेश सूर्यवंशी, बी ई ओ श्री लीलाधर चौधरी, एपीसी श्री नंदकिशोर साहू, बी आर सी श्री ललित सिन्हा, सीएसी श्री मनोज कुमार साहू , डी ओ सी श्री नेमलाल गंगेले, प्रधान पाठक श्री महेंद्र कुमार ध्रुव ने हरी झंडी दिखा कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी व दल को रवाना किया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)