परशुराम तपस्वी स्थल पहुंचे विप्र जन

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी। ब्राह्मण समाज धमतरी के प्रतिनिधि मण्डल एवं विप्रजनों द्वारा नगरी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों से संपर्क कर नगरी जाकर सामाजिक संगठन एवं वर्तमान में चल रहे गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया गया। समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, अध्यक्ष रवि दुबे,पूर्व जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला ने बताया कि,नगरी ब्राह्मण समाज के द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।आगामी बैठक में समाज हित में निर्णय लिया जाएगा तथा आने वाले समय में विभिन्न त्योहारों में कुछ कार्यक्रम किया जाएगा।नगरी के सामाजिक भवन का निरीक्षण किया गया भगवान परशुराम जी के विशाल फ़र्शा का दर्शन कर उनके प्रतिनिधि के रूप में समाज के वरिष्ठ राजेश तिवारी के साथ परसा पानी पहुंच कर भगवान परशुराम जी के तपस्वी स्थल पर समाज जनों द्वारा ध्यान किया गया।

तत्पश्चात कोटेश्वर महादेव मंदिर जाकर उनके द्वारा भगवान कोटेश्वर महादेव का विधि विधान से श्रद्धा पूर्वक पूजा किया गया ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन भूपेंद्र मिश्रा,दिनेश अवस्थी विप्रजन अशोक पांडेय शास्त्री, अयोध्या प्रसाद पांडेय,अतुल तिवारी,रूपेश उपाध्याय,नवीन शर्मा द्वारा वहां पर निवासरत संन्यासी सत्यनारायण जी से संपर्क कर भगवान परशुराम जी से, संबंधित तपो स्थली, कोटेश्वर महादेव जी द्वारा परशुराम जी को फरसा प्रदान किए जाने सम्बन्धी जानकारी लिया गया।उस समय उपस्थित बघेल जी एवं मुकेश साहू जी द्वारा भक्तजनों के सेवा में लगे हुए अन्य जनों सहित सन्यासी जी भेट कर ब्राह्मण समाज द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)