धमतरी के पुराने मंडी परिसर में बनेगा आधुनिक एग्रो मॉल, 40 करोड़ की परियोजना का प्रस्ताव तैयार – महापौर रामू रोहरा ने किया निरीक्षण

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी। शहर के बीचों-बीच स्थित पुराना मंडी परिसर अब आधुनिकता की ओर अग्रसर होने जा रहा है। नगर निगम द्वारा यहां एग्रो मॉल निर्माण की योजना को लेकर तेज़ी से पहल की जा रही है। रविवार को महापौर श्री रामू रोहरा के नेतृत्व में राजधानी रायपुर से आए कृषि विभाग के अधिकारियों एवं निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा, तथा पार्षदगण श्री संतोष सोनकर, श्री संजय देवांगन, श्री सैलेंद्र रजक, श्री हेमंत बंजारे और श्री ईश्वर सोनकर विशेष रूप से मौजूद रहे।

यह महत्वाकांक्षी योजना पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप) मॉडल पर आधारित होगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 40 करोड़ रुपये तय की गई है। इस परियोजना का प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।

महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा —

“हमारा लक्ष्य है कि धमतरी को एक आदर्श कृषि व्यापार केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। यह एग्रो मॉल किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए एक बेमिसाल सुविधा केंद्र बनेगा।”


परियोजना के मुख्य लाभ:

किसानों के लिए सीधे विपणन और उचित मूल्य की सुविधा

कृषि उत्पादों की प्रसंस्करण, भंडारण और पैकेजिंग केंद्र

स्थानीय व्यापार को मिलेगा नया विस्तार

युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप की संभावनाएं

धमतरी को मिलेगा राज्यस्तरीय कृषि पहचान


महापौर रामू रोहरा की यह पहल न सिर्फ शहर के चौरस विकास की दिशा में कदम है, बल्कि यह साबित करता है कि धमतरी अब कृषि, व्यापार और नवाचार का सशक्त केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)