संजय छाजेड़
ब्रह्माकुमारीज धमतरी द्वारा माताओं की आध्यात्मिक उन्नति हेतु संगठित योग तपस्या भट्टी का आयोजन किया गया l रायपुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज के तपोवन में सेंकड़ों माताओं की उपस्थिति में माउंट आबू से पधारे राजयोगी भगवान भाई जी उपस्थिती में इस तपस्या का शुभारंभ हुआ l सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मुख और मन तथा मोबाइल के भी मौन के साथ सभी ने अपनी आत्म उन्नति के लिए तपस्या की l
सरिता दीदी ने कहा आज सारे विश्व में अस्थिरता का वातावरण है, हर मन अशांत है l ऐसे में राजयोग की साधना करने वाले हम सभी की जिम्मेदारी बनती हैं हम परमात्मा शिव से शक्ति लेकर पूरे विश्व में शुभ भावना शुभ कामना के प्रकम्पन फैलाए l
माउंट आबू से पधारे भगवान भाई जी ने कहा जीवन में जब परिस्थितिया आती है हम हिल जाते हैं क्यूंकि हमारी आध्यात्मिक साधना नहीं के बराबर है l जो ये साधना करेगा उसकी बुद्धि स्वच्छ रहती हैं, उसका मन हल्का रहता है. अंदर से हर परिस्थिति में स्थिर रहता है l
आज के समय में मोबाइल चक्रविव के समान है जिसमें आज हर कोई फसते जा रहे हैं लेकिन समय पर बाहर निकलने का ज्ञान नहीं है या शक्ति नहीं है l
इसप्रकार यह तपस्या का प्रोग्राम दो दिन तक चलेगा l एक दिन माताओं के लिए और दूसरे दिन भाइयों के लिए यह तपस्या का प्रोग्राम चलेगा l जिसमें पूरे जिले भर के भाई बहने भाग ले रहे हैं l
पूरे तपस्या कार्यक्रम का संचालन प्राजक्ता बहन ने किया l