संजय छाजेड़
हिन्दू जागरण मंच धमतरी अपने संगठन विस्तार कार्य को गति प्रदान करने में निरंतर लगा हुआ है जिसके माध्यम से सर्व हिन्दू समाज की रक्षा हो सके अपने संस्कृति और धर्म के प्रति हम सभी अडिग रहकर लोगों को संगठित और सक्रिय करना होगा उसी कड़ी में हिन्दू जागरण मंच धमतरी के जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू ,प्रतीक सोनी द्वारा अपने संघ का विस्तार करते हुए भोयना में हिन्दू जागरण मंच का गठन किया गया संघ के उद्देश्य ,कार्यप्रणाली,पर गहन चिंतन करना हम सभी की जिम्मेदारी है भारत मां की रक्षा,और हिन्दू समाज की सुरक्षा अपना धार्मिक एवं नैतिक कर्तव्य है हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिले में चल रहे विभिन्न असमाजिक गतिवधियां जो हिन्दू समाज को तोड़ने ,संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है उनको कदापि स्वीकार नहीं करेगी समय के साथ उनका जवाब जरूर देगी इनके लिए जवाबदेही लोग अपने कार्य को ईमानदारी से करें हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक गतिविधियों का सूक्ष्म आंकलन कर रहा है और गांव गांव में कार्यकर्ता निर्माण कर रहा है युवा हिन्दू जागरण के कार्य से स्वयं जुड़ते जा रहे हैं और देश, व समाज हित में कार्य करने प्रेरित हो रहे है ग्रामीण क्षेत्र में समाज की रक्षा हेतु ग्राम भोयना में हिन्दू जागरण मंच ग्राम संयोजक
सुशील साहू, सहसंयोजक देवीलालसाहू,सदस्यआदित्य,ओंकार मरकाम,गुलशन ध्रुव,ललित ध्रुव,तुषार ध्रुव,विनय मरकाम,योगेन्द्र विश्वकर्मा,मनीष साहू,भूपेंद्र नेताम,वरुण ध्रुव,लखन साहू,उमंग साहू, डिगेस्वर साहू को जिम्मेदारी दी गई

.jpeg)
