अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू प्राथमिक शाला एवं सार्थक स्कूल, धमतरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित योग समारोह एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद दृश्य का साक्षी बना। इस विशेष आयोजन में योग, संगीत और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष बच्चों द्वारा "मां दुर्गा की स्तुति" — महिषासुरमर्दिनी स्तोत्रम् की प्रेरणादायक प्रस्तुति से हुई। "आयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि" की मंत्रमुग्ध कर देने वाली ध्वनि के साथ बच्चों ने सूर्य नमस्कार के माध्यम से शक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया।
इसके पश्चात नेहरू प्राथमिक शाला और सार्थक स्कूल के विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र के साथ हरित योग किया। इस दौरान हर बच्चे ने एक-एक पौधे के साथ तितली आसन करते हुए पर्यावरण और आध्यात्मिक ऊर्जा का संदेश दिया।
विशेष बच्चों करण नामदेव और दीपाली सोनी ने अपनी व्हीलचेयर पर बैठकर उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया, जो सभी के लिए एक प्रेरणा बन गया। उनकी मुस्कान और समर्पण ने पूरे वातावरण को उत्सव में बदल दिया।इस सामूहिक योगाभ्यास का संचालन संगीत एवं योग प्रशिक्षक देविका दीवान तथा नृत्य प्रशिक्षक काजल रजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कुल 42 बच्चों, पालकों व शिक्षकों ने इस सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया।शिक्षक थॉमस कुमार साहू ने उपस्थित सभी को हरित योग की शपथ दिलाई।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक देविका दीवान ने कहा —_योग केवल शरीर नहीं, आत्मा को भी शुद्ध करता है। आज के इन बच्चों ने हमें सिखाया कि, समर्पण और उल्लास से कोई भी बाधा छोटी हो जाती है।नेहरू स्कूल के प्रधान पाठक नोमेश कुमार साहू ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, वरिष्ठ प्रशिक्षक मैथिली गोड़े ,कंप्यूटर प्रशिक्षक मुकेश चौधरी, शिक्षक निरेश ध्रुव, सुनैना बाई और पालकों ने भी पूरे उत्साह से योगाभ्यास में भाग लिया।