राष्ट्रव्यापी उल्लास महापरीक्षा। (FLNAT)का आयोजन रविवार को किया गया

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड़ 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत देश की साक्षरता दर में वृद्धि करना है चूंकि शिक्षित व्यक्ति देश और समाज की प्रस्थितियों को सुदृढ़ करने में सक्षम होता है, धमतरी जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा जी की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यक्रम का पूर्ण संचालन जिले में किया गया साथ ही महापरीक्षा हेतु न्योता पाती के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई ।जिला शिक्षा अधिकारी तेजराम जगदल्ले जी के आह्वान पर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व शिक्षकगण उल्लासमयि वातावरण में महापरीक्षा का संचालन किया गया। डीपीओ ख़ेमेंद कुमार साहू जी ने बताया कि  15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षरो ने लेखन , पठन,संख्या ज्ञान आधारित QAB प्रश्न उत्तर पुस्तिका के माध्यम से सात अध्याय के अध्ययन के बाद परीक्षा दी । उत्तीर्ण होने पर डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

जिले में कुल परीक्षा केंद्र 877 में कुल 19150 शिक्षार्थी पंजीकृत हुए जिसमें 12750महिलाएं और 6400 पुरुष सम्मिलित हुए,जिले में महिला साक्षरता दर में निश्चित रुप से वृद्धि होगी, शिक्षित नारी सशक्त समाज का निर्माण करेंगी,इस पाठ्यक्रम में स्वच्छता , स्वास्थ, कानूनी जानकारी,मतदान जागरूकता, डिजिटल साक्षरता आदि से संबंधी पाठ का अध्यापन किया गया है जो वर्तमान परिवेश में आवश्यक हैं सभी परीक्षार्थियों ने इस महापरीक्षा में स्वप्रेरित हो कर सहभागिता दी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में एक ही परिवार  से पति पत्नी ,सास बहु, देवरानी जेठानी , दिव्यांग जन ने भी हर्षोल्लास के साथ परीक्षा दी , सभी के हाथों में कलम और स्कूल की ओर बढ़ते कदम से उनके चेहरे में मुस्कान और खुशी देखते ही बनती थी,सभी ने इस महापरीक्षा को उल्लास तिहार के रूप में संचालित किया । परीक्षार्थियों को केंद्र तक लाने व प्रचार हेतु विभिन्न नवाचार किए गए जैसे रैली, पोस्टर,बैनर , चावल से तिलक, न्योता पाती वितरण , आमंत्रण पत्र आदि इस प्रकार उल्लासमई वातावरण में उल्लास महापरीक्षा सम्पन्न कराया गया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु निरीक्षण दल गठित किया गया जिसमें जिला  , ब्लॉक, संकुल के अधिकारी व आर पी प्रीति शांडिल्य ने सभी विकासखंड में निरीक्षण किया ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)