शासन, प्रशासन एवं आम नागरिकों के संयुक्त सहयोग से हमारा शहर अपराध, नशाखोरी और भय मुक्त होगा - दीपक सिंह ठाकुर

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी शहर में लगातार अपराध एवं नशाखोरी निरंतर बढ़ रहा हैं शहर के साथ जिले में भी लगातार अपराधों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है विगत तीन दिनों के भीतर शहर के साथ धमतरी में जिले में तीन हत्याएं हुई हैं जिनका मूल कारण नशाखोरी है । ऐसे गंभीर विषय को लेकर सनातन सेना धमतरी ने इसके समाधान हेतु चिंता व्यक्त करते हुए धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर एक सार्थक चर्चा उनसे की। 


सनातन सेना जिला प्रमुख श्री डाकेश्वर साहू ने चर्चा के बाद कहा कि आज हम सभी सनातन सेना के कार्यकर्ता और आम नागरिक एक प्रकार से चिंता से ग्रस्त है, हमें शहर एवं जिले वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता है कि कैसे हमारा धमतरी जिला और यह शहर अपराध से, नशाखोरी से और भय से मुक्त हो, आज हमने माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से इस विषय पर सार्थक चर्चा की है और उन्होंने बड़ी दृढ़ता के साथ यह विश्वास दिलाया हैं कि अपराधों पर, नशाखोरी नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठाएगी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हांकित कर जल्द से जल्द उन पर कार्यवाही की जाएगी । दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे गतिविधियों पर नियंत्रण का कार्य निश्चित रूप से पुलिस का है परन्तु हम आम जन मानस को भी सतर्क रहते हुए अपना कर्तव्य निभाना है प्रशासन का सहयोग करना है अगर हमारे आसपास किसी प्रकार से अवांछनीय कार्य हो रहा हो तो हम उसका पुरजोर विरोध करें और कोई भी अपराधिक जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को बताए निश्चित रूप से शासन, प्रशासन एवं आम नागरिकों के सहयोग से हमारा शहर और जिला अपराध मुक्त होगा ।


जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश जैन, जनपद सदस्य डीकेश्वरी हेमंत देवांगन, उप सरपंच राजू साहू, देवनारायण दिगेश्वर, जगत राम, मणि,संगीता जैन, वशिष्ठ कुमार, भूपेंद्र कुमार, खेमराज, रेखराम, डोमन लाल, खेमलाल गजेंद्र, कुमार जितेश, तारण कुमार, मयंक कुमार, खेमलाल साहू, प्रकाश कुमार, नितीश कुमार, दुष्यंत कुमार, राकेश कुमार, मधुराम साहू,रामनारायण साहू, लखेश्वर कुमार साहू, वेद प्रकाश साहू, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, जगदीश राम, तोरण, लोमेश, कुमार उमेश्वरी साहू, भावसी साहू, शेखर कुमार, उमाशंकर,चुम्मन लाल, बलराम, भूपेश कुमार, भगवान सिंह, ईश्वर राम, लक्ष्मण साहू, दिलीप कुमार, रोशन कुमार, प्रकाश साहू, योगेश धनकर, भीष्म कुमार, जेठू राम, हेमंत लाल साहू, दीपक कुमार, गोपी पुष्पेंद्र वेद प्रकाश टिकेश्वर धूलेश ईश्वर साहू पदमा बाई योगेश कुमार आदि सम्मिलित हुए।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)