धमतरी बन रहा क्राइम सिटी, ड्रग्स के साथ युवक पकड़ाया

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी शहर में  लगातार बढ़ रही अपराधिक गातिविधियों के बीच एक और खबर निकलकर सामने आ रही है जहां शहर में फैल रहे नशे के कारोबार का पता चला है जिसमें हेरोइन, अफीम जैसे नशीले सामानों का शहर में पाया जाना एक चिंताजनक विषय बनता जा रहा है बीते दिनों ही चाकूबाजी की खबर ने पूरे धमतरी को हिलाकर रख दिया था वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस ड्रग्स की सामान खपाने शहर में घूम रहे व्यक्ति को कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया । हालांकि इस संबंध में अभी ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नही आ पाई है कि आखिर कितनी मात्रा में उक्त ड्रग्स की जब्ति की गई है एवं इस पर आगे किस तरह की कार्यवाही की जाएगी किंतु इस पूरे वाकये से एक बात निकलकर सामने आ रही है कि धमतरी में भी अब रायपुर की तरह हेरोइन जैसे बड़े नशे के सामान मिल रहे हैं। व धमतरी भी एक क्राइम सिटी के रूप में तब्दील हो रहा है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)