धमतरी। आज ऑल इंडिया लीनेस क्लब धमतरी द्वारा स्वच्छता दीदियों के लिए महिला स्वास्थ्य संगोष्ठी और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डॉ स्वाति ठाकुर गायनेकोलॉजिस्ट ने स्वच्छता दीदियों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुनकर परामर्श प्रदान कर महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक की सलाह दी
इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएँ ,अपने घर एवं परिवेश के साथ साथ कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ बनाए रखने का प्रण ले
आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य जीवन के लिए उसका मूल आधार होता है। एक स्वच्छ व्यक्ति ही स्वच्छ समाज का निर्माण करता है। हमें स्वयं को हमेशा स्वच्छ और साफ रखना चाहिए,
सभापति कौशल्या देवांगन ने कहा कि हमारे आसपास रह रहे लोगों को भी स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए। हमारे आसपास स्वच्छता रहने से हम कई प्रकार की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं।कार्यक्रम अध्यक्ष जानकी गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्रेया ठाकुर ,पूजा रामरच्छानी की उपस्थिति में एवं श्रीमती वंदना शर्मा के सौजन्य से संपन्न हुआ