बालकला मंदिर गणेशोत्सव समिति आमापारा धमतरी का 65वे वर्ष में अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य भव्य राममंदिर की झांकी बनाई गई है

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी। बालकला मंदिर गणेशोत्सव समिति आमापारा धमतरी का 65वे वर्ष में अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य भव्य  राममंदिर की झांकी बनाई  गई  है। हर वर्ष की भाति अपने मोह्हले के ही कलाकारों के द्वारा स्वनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर की तैयारियां जोरो पर है 500 वर्षो के इंतजार के बाद इस वर्ष अयोध्याजी में नव निर्मित राममंदिर का निर्माण हुआ है आज हर कोई उनके दर्शन को आतुर है कई भक्तों के द्वारा दर्शन किया जा चूका है आज अयोध्याजी का वातावरण अलौकिक है अदभुत है हर कोई वहा जाना चाहता है परंतु सभी वहां नहीं पहुंच सकते जिनमे कई दीनहीन गरीब

, शारीरिक रूप से सक्षम न होनाव्यस्तता या किन्ही भी कारण से हो उन सभी भक्तों के दर्शन के लिए बालकला मंदिर गणेशोत्सव समिति आमापारा धमतरी के द्वारा स्वनिर्मित झांकी भव्य दिव्य राममंदिर रामलला  के दर्शन हमारे इस गणेश पंडाल में होंगे जिसमे समिति के बिशेषर पटेल, प्रकाश शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, शरद पटेल, लक्षमीनारायण नाग, दिलीप पटेल, राजू चौबे, प्रहलाद पटेल, सुल्ली गुप्ता, सूरज शर्मा, प्रमोद पटेल,नरेश, लखन पटेल, मुकेश कोसरिया, रवि शर्मा,पूरन नाग, अमर जसवानी, गोपाल पटेल, पंकज नाग, रिंक्कू यादव, ईश्वर कस्तूरिया, अम्मू खटवानी,योगेंद्र सोनवानीमानव यादव एवं मोहल्ले के लोग तैयारी में लगे हुए है। उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य दिलीप पटेल ने दी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)