संजय छाजेड
धमतरी। दिनांक 7/08/2024 को जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय हटकेशर वार्ड में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर चिरायु शिविर लगाया जाता है। इस दौरान डॉक्टर कुलदीप आनंद के नेतृत्व मे स्वामी आत्मानंद स्कूल हटकेशर मे चिरायु शिविर आयोजित किया गया था, शिविर के दौरान बच्चियों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के दौरान गलत तरिके से स्पर्श करने अभद्र व्यवहार करने की शिकायत बच्चियों ने वहा उपस्थित अपनी महिला शिक्षिका से की उसके पश्चात शिविर को वही बंद कर दिया गया। प्राचार्य के पास शिकायत करने पर प्राचार्य द्वारा पत्र लिखकर मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से सीएमएचओ को दिया जहा कार्यवाही के आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ।
बच्चियों ने मामले की जानकारी घटना के दिनांक शाम को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन को दी। जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कॉल के माध्यम से संबंधित सभी विभागों को इसकी जानकारी दे दी। मामले के तह तक जाने के उद्देश्य से एनएसयूआई अपने महिला कार्यकर्ताओ के साथ सुबह से स्कूल पहुंच कर प्राचार्य,शिक्षिका एवं पीडित छात्राओं से मुलाकात किया, वहां जाने पर यह जानकारी मिला की डॉक्टर ना सिर्फ 12वी की बच्चीयों अपितु विद्यालय के प्रत्येक बच्चियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया।
एनएसयूआई ने मामले की संवेदनशिलता को ध्यान मे
रखते हुए प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन
सौपा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने
आशवस्त किया की इसमें दोषी डॉक्टर कुलदीप आनंद के ऊपर कडी से कडी कार्यवाही
करेंगे। एनएसयूआई ने साथ हर एक मांग ये भी किया की जब भी चिरायु शिविर आयोजित किया
जायें तो इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें की जहा बच्चियों का परीक्षण या इलाज
करना है वहा महिला डॉक्टर को अनिवार्य रूप से उपस्थित रखा जायें और उनसे ही इलाज
कराना सुनिश्चित किया जायें ताकि भविष्य मे ऐसी घटना घटित ना हो। एनएसयूआई
जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा की डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया
लेकिन डॉक्टर का इस तरह से कृत्य ओछी मानसिकता को दर्शाता है प्रदेश मे कानून
व्यवस्था चरमरा गई पुलिस का भय खतम हो गया
है पीडित छात्राओं को न्याय दिलाने एनएसयूआई हर स्तर तक प्रयासरत रहेगी। ज्ञापन देने वालो मे जिलाध्यक्ष राजा देवांगन
के साथ प्रदेश सचिव पारसमनी साहू, लिली श्रीवास, निकिता ठाकुर, चितेन्द्र
साहू, तेजप्रताप साहू,उमेश
साहू, हार्दिक साहू,उदय
साहू,वाशनी कॉमरे,लक्ष्मण
देवांगन,बादशाह देवांगन सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।