संजय
छाजेड
धमतरी। मानसिक दिव्यांग बच्चों के सार्थक स्कूल धमतरी में अतिथि हरीश सोनी , रोशनी सोनी,दीपिका गोलछा, मनोहर जसूजा की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े ने बताया कि सार्थक स्कूल में इस वर्ष 5 नए बच्चे रोहन साहू, दिशा गौतम, भूपेंद्र साहू , राज सोनी, प्राची सोनी ने प्रवेश लिया है और नए बच्चे बेहद उत्साहित हैं, वहीं पुराने बच्चे भी नए मित्रों के आगमन से बहुत खुश हैं।
नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक कर एकॉपी पेंसिल का सैट उपहार स्वरुप देकर मुंह मीठा कराया गया। प्रवेश उत्सव के अवसर पर धमतरी के समाजसेवी दम्पत्ति आशीष चौरडय़िा एवं नमिता चौरडय़िा की ओर से कमजोर आर्थिक परिस्थिति वाले परिवार के 11 बच्चों के लिए यूनिफॉर्म एवं बच्चों के भोजन के लिए बैठने की टाटपट्टी का उपहार भेजा गया एवं समाज सेवी हरीश सोनी एवं रोशनी सोनी की ओर से सार्थक संस्था के ऑफिशियल कागज़ात रखने हेतु एक स्टील आलमारी प्रदान की गई जिसका उद्घाटन रोशनी सोनी ने स्वास्तिक उकेरकर किया। इस अवसर पर सार्थक के संरक्षक डॉ अनिल रावत की ओर से सभी बच्चों को मेडिकेटेड किट, सार्थक सदस्य गौरव लोहाना की ओर से सभी बच्चों के लिए स्कूल बैग का उपहार दिया गया। सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने बताया कि वर्तमान में सार्थक में कुल 63 विशेष बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। जरुरत के अनुसार उपहार देकर समाजसेवियों ने बच्चों को खुशी और संस्था को बहुत बड़ा सहयोग प्रदान किया है। एवं यूनिफॉर्म पहनकर, स्कूल बैग लेकर बच्चे स्कूल आयेंगे तो स्मार्ट लगेंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूल के छात्र कुणाल जसूजा का जन्मदिन भी मनाया गया। और सभी बच्चों को कुणाल ने चॉकलेट्स दिए।
अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को
आर्शीवाद देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने करते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार
व्यक्त किया। इस अवसर पर सार्थक की कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा अग्रवाल, प्रशिक्षक
मैथिली गोड़े,
देविका दीवान,स्वीटी सोनी, सुनैना
गोड़े एवं पालक सखीना बाघमारे, तुलसी सोनी,सीमा
मसीह, हरीश नारायण गजेंद्र उपस्थित थे।