आमापारा के अतिरिक्त बरसाती पानी से मकई तालाब होगा अब लबालब

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।  बरसात के दिनों में बालक चौक से आमापारा की ओर जाने वाली सडक़ पर 3 फीट से ऊपर पानी भर जाने से आम लोगों को आने.जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिस पर एक लंबे समय से इस समस्या से निजात दिलाने हेतु समय.समय पर आवाज बुलंद हो रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने तत्काल 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत नगर निगम को करते हुए इस पानी को  मकई तालाब तक पहुंचा कर जल संग्रहण को भी बढ़ावा देते हुए भूमिगत जल स्रोत को बढ़ाने के लिए भी एक सार्थक कदम उठाया। जिसमें आमापारा वार्ड के संवेदनशील युवा नेता पार्षद विजय मोटवानी की मेहनत भी रंग लाई और उन्होंने भी कलेक्टर के जल जगार जैसे पवित्र एवं महत्वाकांक्षी एक कदम आगे बढ़ाते हुए उक्त कार्य को संपन्न करने के लिए अपने पार्षद निधि से बिना कोई देरी किए 7 लाख रुपया स्वीकृति पत्र निगम को सौंपते हुए तत्काल कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वयं आगे आए जिस पर निगम भी त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए वर्क आदेश जारी कर या मनसा व्यक्त कर दी की अब बारिश के दिनों में जो अतिरिक्त पानी होगा उसे हर हाल में मकई तालाब जैसे शहर के प्राचीन एवं सबसे बड़े तालाब में पहुंच कर उसे लबालब करते हुए आम जनता को शहर के तालाबों की दुर्दशा को दूर कर एक सौंदर्ययुक्त तालाब के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि आमापारा क्षेत्र में पानी भर जाने से शहर के यहां व्यस्ततम व्यापारिक मार्ग होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका था अब इस पानी के डाइवर्ट हो जाने से आमापारा वार्ड वासियों को राहत तो मिलेगी लेकिन इसके साथ ही मोटर स्टैंड मकेश्वर वार्ड सहित शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र गोल बाजार एवं सार्वजनिक जगह धन केसरी मंगल भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी एक शुभ संकेत है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)