संजय छाजेड
धमतरी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने आज धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रै.), पंडरपानी, कोदागहन एवं कोसमी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामवासीयों सहित सरपंच, सचिव से विस्तृत चर्चा की। ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रै.) आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। रेडी टू ईट पैकेट गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01
में गैस सिलेण्डर खत्म होने के कारण नया सिलेंडर खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने के
निर्देश दिए। प्राथमिक शाला में अनुपस्थित शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की और पंचायत
भवन की मरम्मत, शौचालय में पानी की व्यवस्था करने कहा।
जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी से कनेक्शन करने तथा सोलर नल-जल के माध्यम से सभी घरों में पेयजल की पूर्ति करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। ग्राम पंडरीपानी में स्वीकृत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण 20 सितंबर तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। ग्राम कोदागहन में पीएम-जनमन आवास का निरीक्षण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र में बैंक सखी की नियुक्ति, आयुष्मान कार्ड तत्काल मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए। ग्राम कोसमी में पानी टंकी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है सोलर पैनल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति किए जाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया। वहीं विद्युत आपूर्ति करने विद्युत विभाग को कहा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभाग समय-समय पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाएं। उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से ग्रामीणों को पर्याप्त खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया।