संजय छाजेड
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उनकी उपस्थिति में चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त द्वारा डीके साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद को पुन: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के जिला सचिव के पद मनोनीत करते हुए दायित्व सौंपा गया। बैठक में उपस्थित सभी स्काउटर . गाइडर ने ताली जाकर समर्थन किया।
डीके साहू जिला संघ निर्वाचन के पश्चात नवंबर 2019 से जिला सचिव के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। टीआर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने कहा कि डीके साहू सरल एवं व्यवहारिक व्यक्तित्व के धनी है। इनके अलावा विश्वनियता के साथ कार्यालयीन दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त एवं सहायक संचालक शिक्षा ने कहा कि डी के साहू स्काउटिंग में सतत नवाचार के लिए जाने जाते हैं । जब से उनके द्वारा कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है तब से लेकर आज पर्यंत तक समस्त कार्यवाहीयों को स्काउटिंग नियमानुसार संपादित किया जा रहा है। भगत राम यादव जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि कार्य दक्षता, स्पस्टवादिता एवं ईमानदार छवि डीके साहू की पहचान है । नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट ने बताया की डीके साहू बच्चों के हितों एवं स्काउटिंग में अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए कठोर एवं कड़े निर्णय लेने के लिए जाने हैं। योगेश्वर साहू पूर्व जिला सचिव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डीके साहू बहु प्रतिभा के धनी, सदैव सहयोग के लिए तत्पर, अनुशासित और ईमानदारी से जिला के लिए काम करने वाले व्यक्ति है। भारत लाल साहू प्रशिक्षण सलाहकार ने बताया कि डीके साहू भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित रूल्स बुक के विशेष जानकार है। वे रूल्स बुक का सतत एवं गहन अध्ययन करते है। कार्यालय में दर्ज कराये जाने वाले समस्त समस्याओं का समाधान रूल्स बुक में अंकित नियमानुसार करते हैं। श्री साहू के मनोनयन पर चेतन हिन्दूजा जिला मुख्य आयुक्त, टीआर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी, लक्षमण राव मगर सहायक संचालक, आरके देवांगन वरिष्ठ लेखापाल, कृष्णा राम साहू,जितेन्द्र साहू, गजानंद साहू, वनिता सोनकर, परमेश्वर बाजपेयी, कविता साहू, ज्योति मगर, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, टिकेश्वर पांडे, जीवन लाल साहू, शशि बंछोर जिला प्रशिक्षण आयुक्त , नेमलाल गंगेले डीओसी, मंजूसा साहू डीओसी गाईड, योगेश्वर साहू, हनुमन सिंह वर्मा, भारतलाल साहू, दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, मनीश साहू स्थानीय संघ कुरूद, हीना भेसले, मोहित बनपेला, मानसिंग कपुर, अवनीश तिवारी, स्वाती टंडन, अन्नापुर्णा सोनी, आदि स्टाफ ने अपनी शुभकामनाएं पे्रषित की।