मनरेगा का पैसा तत्काल जारी करें केन्द्र सरकार - आशीष रात्रे

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी।  धमतरी जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ का मनरेगा योजना का पैसा केन्द्र सरकार बिना देर करें जारी करें। धमतरी जिले का लगभग तीस करोड़ रूपए मनरेगा योजना का राशि बकाया है आशीष रात्रे ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार सामने है लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत् काम किए गये लोगों को अभी तक अपने महेनत का पैसा नहीं मिलने से परेशान हैं ग्रामीणों से पूछने पर बताया कि पहले पन्द्रह दिनों में सभी के खाते में रोजगार गारंटी का राशि आ जाती थी लेकिन इस समय लंबे इंतजार करवा रहे हैं मनरेगा योजना का पैसा केन्द्र सरकार व्दारा नहीं आने से रक्षाबंधन पर्व फीका लग रहा है आशीष रात्रे ने कहा कि सरकार केन्द्र में बैठे अपने डबल इंजन की सरकार पर दबाव बनायें ताकि समय पर राशि का उपयोग किया जा सके। बड़े बड़े दावे करते थे कि डबल इंजन की सरकार आने पर फायदे विकास कार्य में तेजी आएगी लेकिन सरकार का सिर्फ बातें हवा हवाई लग रही है रक्षाबंधन के पूर्व मनरेगा योजना का पैसा आने पर केन्द्र व सरकार सरकारों के खिलाफ आवाज बुलंद कर आन्दोलन किया जायेगा

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)