कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पार्षद ने रुद्रेश्वर महादेव की की पूजा अर्चना

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी।  सावन के चौथे सोमवार को रुद्रेश्वर महादेव घाट रुद्री में भगवान भोले भंडारी के भक्त जनों का सैलाब पूरी आस्था वास श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ा जिसमें विशेष रूप से अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए नगर निगम की तेज तर्रार र सक्रिय एवं जुझारू पार्षद प्राची सोनी सम्मिलित होते हुए सभी को सावन माह के भक्ति में कारोबार होकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उन्होंने महानदी की महा आरती में शामिल होकर बोल बम कांवरिया संघ को क्षेत्र के इस धार्मिक आयोजन के लिए आभार मांगते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सावन में महादेव का सानिध्य हम सबको पूरे क्षेत्र में भक्ति में कारोबार करके आपसी प्रेम एकता भाईचारे के बंधन में बांधती है इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए आने वाली पीढ़ी को भक्ति की डोर में बांधकर रखना हम सब का नैतिक धर्म है जिसके लिए सभी आगे आकर अपने कर्तव्य का निर्माण करें।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)