संजय
छाजेड
धमतरी। धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम दरबा गौठान के पास कुछ लोगो द्वारा रूपये पैसे का हार-जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टॉफ रवाना कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा कुछ पकड़े गये। मौके पर पकड़े गये जुआरियान में ईश्वर साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 60 वर्ष सा चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2000 फड़ से 6000 रूपये, भुपेन्द्र साहू पिता एस के साहू उम्र 52 वर्ष सा0 चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 2200 रू फड़ से 8000. रूपये, दिनेश कुमार पिता स्व0 भान सिंह साहू उम्र 54 वर्ष सा0 चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1500 रू फड़ से 4000 रुपये, दीपक साहू पिता बिसउंहा राम साहू उम्र 40 वर्ष सा0 चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 500.रूपयेए फड़ से 3000 रूपये, ् डामेश साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 31 वर्ष सा0 चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 1600 रूपयेए फड़ से 5000. रूपये , सालिक सपहा पिता हरीराम सपहा उम्र 32 वर्ष सा0 दरबा चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 1000. रू फड़ से 3000रूपये
, ,रतन लाल साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 55 वर्ष सा0चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरूद के पास से 560 रू फड़ से 100. रूपयें जुमला नगदी रकम 39360ध्. रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश मिला एवं जली हूई मोमबत्ती मिला जिसे गवाहों केसमक्ष जब्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3 (2)छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि चंद्रकांत साहू,सउनिजगदीश सोनवानी,प्रआर सोहन ध्रुव, दारा चंद्राकर आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा, भगवानी साहू, डेमन साहू, तोशन साहू सहित बिरेझर के पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।