शा उमावि खरतुली में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी के संयोजन में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आर्मी लोकेश साह, अध्यक्षता प्राचार्य टीआर नागवंशीविशिष्ट अतिथि के रूप में अग्निवीर छत्रपाल साहू, नेहरू युवा केंद्र के  भूपेंद्रदास मानिकपुरी , व्याख्याता नेहा मेहता एवं डायमंड गुरु पंचायन के आतिथ्य में  संपन्न हुआ।

      इस अवसर पर लोकेश साहू ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की शौर्य एवं पराक्रम एवं विजय गाथा को विद्यार्थियों के के मध्य अत्यंत विस्तार से बताया एवं देश की सुरक्षा मैं उनका योगदान हेतु कोटि.कोटि नमन किया। अग्निवीर छत्रपाल साहू ने अपने आर्मी ट्रेनिंग तथा पोस्टिंग के विभिन्न रोचक संस्मरण को रोचक ढंग से साझा किया सभी अतिथियों ने अपने.अपने विचार व्यक्त करते हुए कारगिल युद्ध में अपने प्राण उत्सर्ग करने वाले अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में फलदार फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कारगिल के विजय दिवस की याद में किया गया इस अवसर पर 11वीं एवं 12वीं के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)