धमतरी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा एक पेड़ शहीदों के नाम का वृक्षारोपण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली प्रांगण में किया गया तथा शहीदों की याद में आकर्षक रंगोली भी बनाया गया तथा उनकी वीरता की कहानी छात्र.छात्राओं को रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के द्वारा बताया गया । प्राचार्य एस रामटेके के द्वारा पंच प्रण का शपथ दिलाया गया एवं शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत टीएलएम का प्रदर्शन व उपयोग एफएलएन के क्रियान्वयन व जागरूकता, खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल कौशल को प्रोत्साहित करना, सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना,आदि कार्यक्रम एलएन साहू व्याख्याता धनंजय सोनकर द्वारा किया गया। इको क्लब के प्रभारी राकेश साहू द्वारा भी पौधारोपण व बागवानी का कार्य किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण व पालक गण जनप्रतिनिधियों ने भी सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान किया।