संजय
छाजेड
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी के तत्वाधान में टीआर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के आदेशानुसार आरएन मिश्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त के निर्देशन ,स्थानीय संघ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं डीके साहू जिला सचिव के नेतृत्व में जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय तृतीय सोपान निपूण परीक्षण शिविर का आयोजन 26 से 30 जुलाई तक पुराना केंद्रीय विद्यालय भवन कुरूद में किया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर राजकुमारी दीवान मुख्य अतिथि , निरंजन सिन्हा अध्यक्षता, ज्योति भानु चंद्राकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, मनीष साहू अध्यक्ष स्थानीय संघ, राजेश पांडेय उपाध्यक्ष, रविंद्र नाथ मिश्रा बीईओ, सीके साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, द्वारिका प्रसाद देवांगन प्राचार्य कन्या शाला कुरूद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर का शुभारंभ फ्लैग होस्टिंग के साथ किया गया। शिविर में योगेश्वर साहू शिविर संचालक, हनुमान सिंह वर्मा, भारत लाल साहू, जीवनलाल साहू ,अमित कंवर, हेमंत साहू,डोलेश्वरी साहू ,ललिता पटेल, उर्मिला ध्रुव एवं शशि बंसोर सहायक संचालक के रूप में सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। शिविर स्थल में स्काउट्स 66,गाइड 94, रोलर 18, रेंजर 19, प्रभारी 8, संचालक मंडल 12 ,सर्विस रोवर 10 कुल 227 स्काउट्स.गाइड्स,रोवर रेंजर्स भाग ले रहे हैं। राजकुमारी दीवान ने कहा की स्काउटिंग सेवा का एक सशक्त माध्यम है एक और जहां समाज में विभिन्न प्रकार की कुरूतियां जन्म ले रही हैं तो दूसरी ओर स्काउटिंग का यह संगठन जीवन जीने की कला सिखाते हुए बच्चों के अंदर सुनागरिक बनाने के गुण विकसित कर रही है। निरंजन सिन्हा ने कहा कि मै स्कूली जीवन से ही स्काउटिंग मे रहा हूं। स्काउटिंग के प्रशिक्षण में बच्चों को साहसी, विश्वसनीय होना,प्रकृति प्रेमी, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना, मितव्यई बनना, दूसरों की सहायता करना, विनम्र बनाना आदि सिखाया जाता है। ज्योति चंद्राकर ने कहा की आज हम अपनी संस्कृति ,संस्कार से विमूख होते जा रहे हैं तो स्काउटिंग आज भी जड़ों को मजबूती से बनाये रखने में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। मनीष साहू अध्यक्ष ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था सदैव असहायों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। हर आपदाओं में अपने आप को तैयार एवं दुरूस्त रखते हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रसन्न होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सफलता हेतु उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीपी देवांगन प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ स्काउट गाइड प्रशिक्षण का होना अति आवश्यक है। यह हमें शारीरिक एवं मानसिक शक्ति प्रदान करता है। डी के साहू जिला सचिव के द्वारा निरीक्षण के दौरान शिविरों में परीक्षण पाठ्यक्रम यूनिफॉर्म, लाग बुक बनाना, स्काउटिंग के इतिहास, चिन्ह, सैल्यूट जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया। राजेश पांडेय उपाध्यक्ष कुरूद ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं सफलता की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डीके साहू जिला सचिव ने किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति, इतिहास एवं आंदोलन, स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत,उद्देश्य, नीति,नियम ,प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना गीत, टोली विधि की जानकारी, विभिन्न तालियाँ,चिन्ह, सैलूट ,बाएं हाथ मिलाना ,प्रथम सोपान की गाँठें आदि का परीक्षण किया गया। शिविर के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विकासखंड से प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर का सहयोग प्रभारी के रूप में लिया जा रहा है। प्रमुख सर्विस रोवर में कुणाल ठाकुर, पंकज निर्मलकर नितिन, पुष्पेंद्र खिलेंद्र, लोमश नेश्वर, धनेश युवराज आदि है। इस अवसर पर शीला साहूए कमल नारायण यादव, मेनका निषाद, प्रभाकर सिंह,बालमुकुंद साहू, वीणा खत्री, ऐस कुमार साहू, जितेंद्र सुधाकर आदि उपस्थित रहे।