संजय छाजेड़
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया, सभी सदस्यों ने अपने अपने नाम पर एक एक पौधा रोपित किया और वर्ष भर उसकी सेवा करने का संकल्प लिया।उपरोक्त्त कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय अधिकारी श्री मोहन साहू द्वारा जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में हुआ जिसमे जिला मंत्री राम चन्द्र जी ने पर्यावरण के महत्व को कार्यकर्ताओ को समझाया ।जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुरजी ने पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव संरक्षण को लेकर गम्भीर चिंता व्यक्त की और कहा कि वृक्ष हमारी वसुन्धरा का आभूषण है परन्तु विकास के नाम पर मानव समाज लगातार वनों की कटाई और कर नगर महानगर बसाए जा रहे हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है, वायुमंडल दूषित हो रहा है, मौसम चक्रण, ऋतु परिवर्तन भी प्रभावित हो रहा है।अपने स्वार्थ के लिए वनों को नुकसान पहुंचा कर प्रकृति से खिलवाड़ समूचे विश्व को पर आने वाले संकट की ओर इशारा करता है, अपने कार्यकर्ताओं एवम समाज से अपील करते हुए निवेदन किया गया कि वर्ष में कम से कम 1 पेड़ लगाए और उसकी देखभाल भी करें क्योंकि वृक्ष जीवन पर्यन्त सबको देता है कभी भी कुछ लेता नहीं।उपरोक्त कार्यक्रम में प्रान्तीय अधिकारी मोहन साहू जी ने सभी को वायुमंडल और जैवमण्डल के कार्यप्रणाली को समझाया और वनों का क्या महत्व है बताया ।उपरोक्त कार्यक्रम में चिंटू वरदानी, चित्रेश साहू, योगेंद्र साहू, सत्यम, मानव, अमित सोना,दुर्गेश, गणेश, खोरबहरा, एवं जतिन देवांगन, गौरव जैन, प्रिंस, पीयूष जैन, कैलाश बख्तानी एवं सबके सहयोगी श्री डाकेश्वर साहू जी भी उपस्थित थे।