संजय
छाजेड।
धमतरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन धमतरी द्वारा संचालित जल जगार कार्यक्रम अंतर्गत जननी सेवा संस्थान अर्जुनी, छत्तीसगढ़ योग आयोग एव समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नियमित योगाभ्यास केंद्र मकई गार्डन में योग शिक्षिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया इसके माध्यम से जल संरक्षण एवम पर्यावरण संरक्षण की तकनीकों को बताया गया तथा नारा प्रस्तुत करके लोगो में इस विषय के प्रति जागरूकता लाने हेतु संदेश दिया गया।
तत्पश्चात वहां उपस्थित यूथ हास्टल के सदस्यों
व नगर पालिक निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ जल संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया और साथ
ही मकई तालाब के संरक्षण हेतु किनारों की सफाई के लिए अभियान चलाया गया। इस अवसर पर
जननी सेवा संस्थान के संयोजक शेषनारायण गजेंद्र ,योग प्रशिक्षक उत्तरा सिंह,संतोषी
निंबाडक़र,निकिता धरमगुड़ी डॉली यादव , उमा पटेल व यूथ हास्टल के सदस्यों एवम नपानि
के सफाई कर्मचारियों ने जल संरक्षण के इस अभियान में भाग लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन
किया