शहर में बढते अपराधो पर रोक लगाने चेमबर्स आफ कामर्स ने एसपी से की मुलाकात

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। छग चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष महेश जसूजा के नेतृत्व में व्यापारियो व श्री अग्रवाल समाज के पदाधिकारियो व सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय से मुलाकात कर शहर में बढते अपराधो को लेकर चर्चा कर उन पर रोक लगाने की मांग।

      पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि  विगत कुछ दिनों से  धमतरी की शांत हवा को खराब करने अप्रिय एवं असमाजिक तत्व हावी हो रहे हैं, जिससे आये दिन चोरी, मारपिट एवं अप्रकृतिक घटनाओं की बाढ सी आ गई हैं। जैसे शहर के बीचो बीच गोलबजार मे लेन्टर तोड़ कर चोरी हुई उसके बाद मैत्री बिहार एवं शांति कॉलोनी जैसी व्यस्त कॉलोनी में चोरीयाँ हुई।  छग चेम्बर ऑफ  क ॉर्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के सदस्य नरेश अग्रवाल के यहांं चोरी हुई। इन पर रोक लगाई जाये। वहीं छग चेम्बर आफ कामर्स ने कहा है कि इस विकट समय में शहर के सभी व्यापारी पुलिस का सहयोग करेंगे। इसके लिए कुछ सुझाव दे रहे है

      चोरी की घटनाएँ हमेशा सुनसान होने पर ही होती हैं, कुछ डेलीनेट्स एवं बर्फ  के गोले के दुकान एवं पान दुकान  देर तक खुली रखें ताकि दुकानदार अपने 25 मी दाये एवं 25 मी बायें कुल मीलाकर 50 मी, प्रशासन को अपने स्टाफ में रात 12 बजे तक सुरक्षा की फिक करने की जरूरत नही पड़ेगी,  रात 12 बजे से ले कर सुबह 4:30 बजे तक ही वारदात होने के चांस होने के कारण 12 बजे से 4:30 बजे तक ही प्रशासन को शहर के सुनसान एरीया तथा कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भ्रमण करना होगा क्योकि शाहर के बीच में छोटे दुकानदार एवं पान ठेले वाले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सम्भाल लेंगें, ।

एवं पिछले कुछ दिनों से धमतरी जिले में नशे का चलन बहुत बढा हैं जिसमें मुख्य रूप से सुखे नशे का प्रयोग बहुत बढ़ा हैं । जिसके लिए मकाई तलाब, रामबाग विध्यवासिनी मंदिर एवं आमातलाब के पास इंडोर स्टेडियम से आस.पास के एरिया में नशे का व्यपार बहुत बढ रहा हैं। इसी नशे के चलन के कारण चाकू बाजी एवं लूट की घटनाएं बड़ रही हैं ।  छग  चेम्बर ऑफ कॉर्मस एण्ड इंडस्ट्रीज के द्वारा दिये गये सुझाव पर विचार कर त्वरित निर्णय ले एवं शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं के अपराधियों को पकडकर सख्त सजा दी जावें  उन्हे समझाईश देकर  ना छोड़ा जायें इससे उनके हौसले और भी बुलंद हो रहे है।    
ज्ञापन सौंपने वालो में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा, उपाध्यक्ष सलज , श्री अग्रवाल समाज धमतरी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रवि मुंजवानी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष  मनसुख अग्रवाल, समाज के सदस्य  बिहारीलाल, दयाराम, पवन अग्रवाल, सुरेश गोयल, विजय कछल, सलज अग्रवाल,नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)