संजय छाजेड़
धमतरी | शास उच्च मा वि खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वमसेवको द्वारा कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में पक्षी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है भीषण गर्मी से पक्षियों को बचानेहेतु घर घर जाकर गली और चौराहों में पक्षी बचाओ जीवन बचाओ पक्षी बचाओ पर्यावरण बचाओ कीनन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को सकोरा वितरण कर उन्हें सकोर में अपने घर में पानी और चारा रखने के लिए कहा जा रहा है ताकि पक्षियों को जल व चारे मिल सके एवं इस अभियान में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शाला के प्राचार्य टी. आर नागवंशी और ग्राम वासियों ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की