विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल धमतरी मे रक्त दान उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0

 




संजय छाजेड।

धमतरी। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल धमतरी रक्त दान उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर रक्तदाताओं के द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया हमारी संस्था जननी सेवा संस्थान अर्जुनी नधमतरी के द्वारा रक्तदाताओं को प्रेरित किया गया साथ-साथ सहयोग प्रदान किया ।जननी सेवा संस्थान अर्जुनी धमतरी के सदस्यों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसमें रक्तदान के महत्व को बताते हुए रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया साथ है, जल संरक्षण अंतर्गत जल जगार करते हुए जल के महत्व को स्थापित किया गया साथ ही संस्था के  संयोजक शेषनारायण गजेंद्र आकाश गिरी गोस्वामी , भूपेंद्र दास मानिकपुरी , दुष्यंत कुमार सिन्हाको नम्रता गांधी कलेक्टर के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के योग शिक्षक सरिता नाहटा महालक्ष्मी ग्रीन्स धमतरी के द्वारा रक्तदान किया गया , सहयोग उत्तरा सिंह गौतम, उमा पटेल ,निकिता धर्म गुड्डी ,अंजू साहू,  संतोषी निम्बालकर ,आदि ने सहयोग किया।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)