धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार
धमतरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजूल प्रकरण (फ्री होल्ड, नवीनीकरण, शिकायत आवेदन के
सबंध में) नजूल भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना उपकर, पिछला बकाया व अर्थदण्ड की
राशि की वसूली/नजूल से संबंधित आरआरसी की वसूली अन्य विविध वसूली के लिए प्रत्येक शुक्रवार
को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नजूल अधिकारी ने बताया कि
आज इण्डोर स्टेडियम धमतरी में आयोजित शिविर में कुल 3 लाख 66 हजार 447 रूपये की वसूली
की जानी थी, जिसमें से 61 हजार 738 रूपये की वसूली की गई। आज आयोजित शिविर में पोस्ट
ऑफिस वार्ड, मराठापारा, अम्बेडकर, नयापारा, रामसागरपारा, डाकबंगला, सोरिदभाट, जोधापुर,
विवेकानन्द नगर, रिसाईपारा पश्चिम वार्ड, टिकरापारा और रिसाईपारा पूर्व वार्ड के लोग
सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि एकलव्य खेल परिसर धमतरी में आगामी 21 जून को शिविर आयोजित
किया जाएगा, जिसमें कोष्टापारा, साल्हेवार पारा, महंत घासीदास, जालमपुर, ब्राम्हणपारा,
रामपुर, विंध्यवासिनी वार्ड, महिमासागर वार्ड, दानीटोला, गोकुलपुर, महात्मागांधी वार्ड,
सदर दक्षिण वार्ड और बांसपारा वार्डवासी शामिल होंगे।