संजय छाजेड़
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के तहत केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, वर्ष 2019 से लंबित महंगाई भत्ते के एरियर्स को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, प्रदेश के अनियमित, संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन का मांगों के साथ 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 22 अगस्त 2025 को सामुहिक अवकाश लेकर जिला स्तरीय धरना, प्रदर्शन कर कलमबंद-कामबंद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के संपूर्ण कर्मचारी-अधिकारी हित में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम बताते हुए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा फेडरेशन द्वारा आहूत इस आंदोलन का संघ पूर्ण समर्थन किए हैं । श्री ध्रुव जी द्वारा समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों से आह्वान किए हैं कि उक्त आंदोलन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें।