संजय छाजेड।
धमतरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन जिला धमतरी द्वारा संकल्पित जल जगार कार्यक्रम अंतर्गत जल ही जीवन है,नारी शक्ति से जल शक्ति ,कैच द रैन इस संकल्पना को लेकर जननी सेवा संस्थान अर्जुनी धमतरी के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा एवं ग्राम पंचायत खरेंगा तत्वधान में ग्रामवासियों के द्वारा जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। जल है तो कल है,सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करे श्रृंगार के नारों के साथ संकल्प लिया गया ।
इस अवसर जननी सेवा संस्थान अर्जुनी के संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी शेष नारायण गजेन्द्र, सरपंच अमरीका ध्रुव अधिकारी के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । तत्पश्चात गांव वासियों के द्वारा तालाब की किनारे कि सफाई, गहरीकरण व वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर उपसरपंच कमलेशसाहू एसचिव डिगेश्वरी निषाद, रोजगार सहायक वेद प्रकाश बारले एवं पंचगण बिन्दु बाई एशिवबती बारले, हरिओम साहू, राम खिलावन साहू,पुनु यादव, प्रीतम साहू, ओमकार साहू, शैलेन्द्र कुमार साहू, राम कुमार विश्वकर्मा,पुनेश्वर साहू,अमरबती साहू,नमिता साहू, देवकुमारी चक्रधारी, रविकांत साहू, राजेन्द्र भारती, अशोक कुमार साहू, शिवकुमार साहू, खुमेन्द्र, संजीव,बसंत चक्रधारी जोगेश्वर साहू, धनेश्वरी साहू, गंगा साहू,यशस्वी चक्रधारी, कामेश भारती,टमेश्वरी, चंद्रप्रभा,चित्रलेखा,थानेश्वर चक्रधारी, तुलसी अंकिता अंगुम, ललेन्द्र साहू आदि स्वयंसेवकों ने भाग लेकर जल संरक्षण के इस पुनीत महाअभियान में भाग लेकर अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।