20 दिवसीय समर कैंप, कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस का हुआ समापन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार परिक्षेत्र साहू संघ दरबा द्वारा आयोजित 9वी,10वी,11वी,12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हाईस्कूल चटौद और बिरेझर में कोचिंग क्लास, कैरियर मार्गदर्शन व सभी ग्रामीण में कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित समर कैंप का जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम साहू, तहसील उपाध्यक्ष गायत्री साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रेमचंद साहू, रिखी राम साहू, संरक्षक विश्वनाथ साहू, संतराम साहू, सचिव ओमप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष केआर साहू,मंत्री नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष तुलेंद्र साहू, चित्ररेखा साहू ,डॉ दुलारु राम साहू , ग्रामीण अध्यक्ष रामचंद्र साहू  की आतिथ्य में समापन हुआ।

       सभी अतिथियों ने समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे रचनात्मक कार्यों और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन.मन.धन से समर्पित सामाजिक पदाधिकारियों, शिक्षकों, मोटिवेशनल एवं कैरियर स्पीकरों की प्रशंसा किए।  इससे हमारे धमतरी जिले का शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट बनेगा स बच्चे रोजगार के साथ.साथ स्वरोजगार की ओर भी आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर शिक्षकगण, पालकगण व परिक्षेत्र पदाधिकारीगण, विद्यार्थीगण सहित सभी ग्रामीण अध्यक्ष उपस्थित रहे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)