संजय
छाजेड।
धमतरी। धमतरी स्थानीय रायपुर रोड टिम्बर भवन के सामने स्थापित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों एवं सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित हर्ष तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार कर विधिविधान से पूजा आरंभ की गई समिति द्वारा धमतरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी मदन लाल शर्मा को मुख्य यजमान बनाया गया था जिनके द्वारा भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक कर श्रृंगार किया गया एवं बाबा महाकाल की नगरी से लाया गया अष्टधातु से निर्मित पंचमुखी शेषनाग भगवान को अर्पित कर माहारती की गई मंदिर के सामने समिति द्वारा शीतल मीठे पेय का वितरण किया गया बड़ी संख्या में राहगीरों द्वारा पेय ग्रहण किया गया वही सभी मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रशाद एवं अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किया गया महिला,पुरुष,बच्चो सभी भक्तों ने दर्शन कर प्रशाद ग्रहण किया आयोजन में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक चंद्रकांत त्रिवेदी, मदन लाल शर्मा,लक्खू भाई भानुशाली,अध्यक्ष सुभाष शर्मा,उपाध्यक्ष डॉक्टर नेपाल साहू,सचिव पीयूष पाण्डेय,सचिन शर्मा,संजय शर्मा,सेवक सिन्हा,सुनील साहू,कवित शर्मा,जतिन शर्मा,कृष्णा निर्मलकर, मोहित देवांगन,महेश साहू,श्याम राजपूत,भीखम सेन,रामआसरा साहू एवं बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्त उपस्थित थे..