संजय
छाजेड़।
धमतरी। जैसे ही सभी स्कूलों की परीक्षा समाप्त हुई परीक्षा परिणाम भी बच्चों के पास आ गया उसके बाद अनेक समाज के लोग रचनात्मक कार्य करते हुए बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनको सही मार्गदर्शन करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इसी विषय को आगे बढ़ते हुए धमतरी जिले में साहू समाज के द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर कई बड़े स्कूलों को लक्ष्य रख करके सैकड़ो बच्चों को कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम अनेक कंपटीशन एग्जाम की तैयारी सेना भर्ती जैसे तैयारी ऐसे तमाम विषयों पर साहू समाज के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम भैंसमुंडी में साहू समाज के द्वारा समर कैंप लगाया गया है जिसमें हर दिन करीब 200 बच्चे जाकर लाभ लेते हैं अनेक सेवाभावी शिक्षकों के द्वारा पढ़ाने की सेवा दिया जाता है। प्रतिदिन समाज के वरिष्ठ जन्म उपस्थित रहते हैं।
किसी कड़ी
में आज सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के द्वारा भी बच्चों के नैतिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा
और जीवन में संस्कार के विषय पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात उमेश साहू के माध्यम से
आए प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप साहू और देवेंद्र
साहू के द्वारा सभी बच्चों को सीपेट कॉलेज तकनीकी शिक्षा के विषय में मार्गदर्शन दिया
इसको बच्चे पढ़ कर कैसे सत प्रतिशत अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं इस पर पूरी
जानकारी बताई गई।
उमेश
साहू ने आगे कहा कि प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़
को मिला बड़ा उपहार है जो छत्तीसगढ़ के आर्थिक स्थिति से कमजोर साथ ही कम अंक लाने
वाले बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। यहां जो भी बच्चे एडमिशन लेते हैं उन्हें
सत्र प्रतिशत प्लेसमेंट होने की गारंटी रहती है। क्षेत्र के कई बच्चे वहां जाकर अपना
भविष्य निश्चित कर चुके हैं।समाज प्रमुख पोषण साहू हरिनारायण साहू और समाज के अनेक
समाज जनों के द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया।