के.एल. उद्यानिकी कालेज के विद्यार्थियों किसानों को मशरूम उत्पादन सिखाया

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

के. एल. उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह, धमतरी के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव शिक्षा  अंतर्गत ग्राम लोहरसी (धमतरी) के किसानों को मशरूम (फूटू) उत्पादन के बारे में  जानकारी प्रदान की  गई।मशरूम जो कि विटामिन और प्रोटीन जैसे भरपूर पोषक तत्वों की  प्रचुरता से युक्त होती हैं । यह सुगर के पैसेंट के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है, एवं इसकी उत्पादन लागत भी कम होती। कम लागत मे इसे घरों में भी  तैयार किया जा सकता है, यह सस्ता और सरल विधि है ,इसे हर कोई अपने आय के लिए एवं खाने के लिए तथा मार्केटिंग के लिए भी उत्पादन कर सकते हैं ।कम लागत से अधिक आय का यह एक अच्छा श्रोत माना गया हैं। एक मध्यम वर्ग के किसान एवं न्यून आय वर्ग के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन एक अच्छा व्यापार माना जा सकता है। चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा  प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को मशरूम उत्पादन से अवगत कराया । इस अवसर पर गांव के किसान सुभाष , खेलन सेन, सहित गांव के लोगो की अधिककाधिक संख्या में उपस्थिति रही।

महाविद्यालय के प्राचार्य  राकेश पांडे सर एवं RHWE प्रभारी  प्रियदर्शी तिवारी सर के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम संचालित हुआ ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)