साहू समाज द्वारा कैरियर गाइडेंस का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। परिक्षेत्र साहू संघ झिरिया धमतरी के मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल देवपुर में आयोजित निशुल्क कोचिंग क्लास एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के 15वें दिवस नेशनल मोटीवेटर राकेश झवर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । उन्होंने छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सजग व सक्रिय रहकर लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।

     आगे बताया कि विद्यार्थियों को अपने रुचि अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी से तैयारी जिद एवं जुनून के साथ करना चाहिए। इससे लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होती है। छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद नीट की परीक्षा के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई  एवं आईपीएस अधिकारी बनने के लिए स्नातक डिग्री के पीएससी एवं यूपीएससी की परीक्षा के माध्यम से उच्च पदों को प्राप्त करने  तथा शिक्षक के पद के लिए मास्टर डिग्री के बाद बीएड एवम डीएड के माध्यम से शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के लिए डॉक्टर की डिग्री अर्थात पीएचडी  की डिग्री के बाद सहायक प्रध्यापक का पद प्राप्त करने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर राकेश झवर के द्वारा छात्रों के लक्ष्य निर्धारित करने का सुनहरा अवसर के विषय में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहु राम साहू, संरक्षक बिसहतराम साहू, डॉ रामेश्वर साहू मिनेश साहू सहसचिव, काशीराम कोषाध्यक्ष, खोवाराम पटवारी एवं शिक्षक एमएन साहू व्याख्याता, दूजेंद्र कुमार साहू ए खेमलाल साहू निखिलकुमार साहू, मनोहर लाल साहू,समाजसेवक राजू साहू उपस्थित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)