पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है -मीरा घाडग़े

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी।  छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन छत्रपति शिवाजी मराठा  मंगल भवन में आयोजित किया गया जिसमे विशेष सहयोग एवं प्रयास  मीरा घाडगे बिलासपुर संरक्षक छ ग़ मराठा समाज को शाल श्री फल व प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में नारी शक्ति स्वरूपा है घर को स्वर्ग बनाती है नारी के बिना  धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं आज वर्तमान समय में नारी हर क्षेत्र में चाहे वह राजनीतिक सामाजिक व आर्थिक सभी सोपानों पर अपनी योग्यता साबित कर रही है । प्रदेश अध्यक्ष कविता बाबर ने शादी मुहूर्त में करने तथा पाश्चात्य पद्धति का अनुसरण ना करने का समाज जनों का आव्हान किया कार्यक्रम के इस अवसर पर धमतरी के कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा नारी के विभिन्न स्वरूपों में समाज व देश के प्रति उनके योगदान की भूमिका का मंचन किया गया जिसमे भावना घोरपड़े वर्षा रणसिंह, कविता बाबर, प्रगति पवार, वंदना पवार, नीता रणसिंह, जया रणसिंह ,नीलू पवार, रानी सावंत, स्नेहा देशमुख ,मीता गायकवाड़ ने भाग लिया इस मंचीय कार्य का निर्देशन डॉ अपूर्वा शिंदे नन्ही  ने किया ।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)