10 दिवसीय निशुल्क थिएटर कार्यशाला का शुभारंभ

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। अजीम  प्रेमजी फाउंडेशन एवं शाश्वत उत्सर्ग थिएटर ग्रुप धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप नाटक कार्यशाला का आयोजन 9  से 18 मई  2024 तक जिला संस्थान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शंकरदाह में किया गया है । आज प्रात: 10 बजे इसका शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर गुलशन कुमार,नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, आकाश गिरी ,आशीष कुमार , सोमनाथ ,सुनील  सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार  और गुलशन ध्रुव कार्यशाला में आयोजन के संबंध में एक दूसरे को सहयोग करने उपस्थित रहे। साथ ही अपने.अपने विचार साझा किये जिसमे थिएटर के आयाम को समझने एवम बेहतर समाज निर्माण में युवाओ की भूमिका पर  विचार को बेहतर तरीके से  विभिन्न बिंदुओं पर कौशल प्रदान किया गया।

      प्रति दिन कुल सात सत्र आयोजित किए गए जाएंगे। प्रथम सत्र में  थिएटर के उद्देश्य एवं भूमिका दूसरे  सत्र में औपचारिक बातचीत परिचय अनुभव और अपेक्षा तथा तृतीय सत्र अभिव्यक्ति चतुर्थ सत्र थीम स्टोरी घटना पर चर्चा पंचम सत्र अभ्यास छटवां सत्र प्रस्तुति का   तथा अंतिम सत्र समेकन और फीडबेक के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया  आज के सत्र में  सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक दिन कार्यशाला सुबह 10 से 5 बजे तक शिक्षक प्रदान किया जा रहा है तथा धमतरी से बाहर आए प्रतिभागियों के रूकने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था अजीम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में किया गया है। 18 मई को 2:30 से 5 बजे इस दौरान तैयार नाटक प्रदर्शित होंगे। जिसे देखने गांव व शहर के नागरिक देखने आएंगे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)