छ: विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की निधि साहू ने

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम में ग्राम नवागांव कंडेल की प्रतिभावान बेटी निधि साहू ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता व ग्राम का नाम रौशन की है। निधि साहू प्रारंभ से मेधावी छात्र रही है स्काउट गाइड में भी तृतीय सोपान उत्तीर्ण है। बिना कोचिंग व् ट्यूशन के इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। शासकीय हाई स्कूल सांकरा भोथली के शिक्षकगणों ने इनका मार्गदर्शन किया, इनके माता. सवितांजली साहू शिक्षिका पिता बलेश कुमार साहू व्याख्याता है। 6 विषयों में निधि ने विशेष योग्यता हासिल की है थोड़ा अंक कम होने के कारण प्रदेश टॉप 10 में स्थान नहीं आया बल्कि धमतरी जिला में तृतीय स्थान पर आकर पूरे क्षेत्र को गौरवानवित की है। अभाव या कठिनाइयां आपके लक्ष्य प्राप्त करने में बाधा नहीं होती । निधि के दादा मनराखन लाल साहू ग्राम पटेल शिक्षा प्राप्त करने के लिए सदैव बच्चों को प्रेरित  व सहयोग करते हैं उनके परिवार को शिक्षक परिवार के नाम से जाना जाता है इस उपलब्धि पर प्राचार्य भीखम साहू, व्याख्याता देव कुमार यादव,संकुल प्राचार्य सयोगिनी रामटेके, संकुल समन्वयक कुंदन ढालेन, गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता ,देवनाथ साहु ,अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार ,गेवाराम नेताम जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदले,लक्ष्मण मगर,अमित तिवारी शिक्षक गण व ईस्ट मित्र रिश्तेदार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)