संवत् 2081 नववर्ष का सामायिक ग्रुप धमतरी द्वारा भव्य धर्म आराधना के साथ मनाया गया।

धमतरिहा के गोठ
0


संजय छाजेड़ 
आज प्रातः 10 बजें प.पू.गणाधीश  प्रन्यास प्रवर श्री विनय कुशल मुनि जी आदि ठाणा एवं प.पू. जयशिशुविरसियशा श्री जी म.सा.आदि ठाणा का धमतरी नगर में प्रवेश हुआ।इस मंगल बेला में श्री संघ में हर्ष छा गया।

प.पू. म.सा.के निश्रा में 

संवत् 2081 - 9 अप्रेल दिन मंगलवार को आदिश्वर जिनालय धमतरी में सामायिक, नवकार जाप एवं भजन के साथ नव-वर्ष का  भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर सामायिक ग्रुप की वरिष्ठ श्राविका श्रीमति पांची बाई राखेचा, भिखी बाई लुंकड़,  सुशीला S.नाहर , सूरज राखेचा, लीला बाई दुग्गड, बबली बाई संचेति, गौरी बाई , सुषमा चोपड़ा,  सरिता राखेचा, सुशीला P.नाहर ,तारा बाई लुनिया, शकुन नाहर, सुमन राखेचा,सरिता नाहर, रीना नाहर,मनविता लुंकड़,सारिका संचेती, राजकुमारी पारख, अंजु लोढ़ा, सुमन पारख, संगीता गोलछा, मनीषा लुंकड़, संगीता पारख, मनीषा छाजेड़, अन्य महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित थें। इस कार्य की  समाजजनों ने प्रशंसा की।इस अवसर पर सामायिक ग्रुप की ओर से विश्वशांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करतें हुए सभी को शुभकामनाएं  दी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)