धमतरी के पोटियाडीह ग्राम की कीर्तन बाई पति स्व. सेवक राम पटेल की छोटी बेटी भगवती का विवाह 20 अप्रैल को पोटियाडीह में संपन्न होगा। बेटी को उपहारों के साथ हंसी खुशी ससुराल विदा करने की, आत्मीय परंपरा में "बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी" सहभागी बना, और भावी दुल्हन के खोल भरने की रस्म निभाई। कीर्तनबाई के,सुभाषनगर वार्ड के एक पारिवारिक रिश्तेदार के निवास स्थान में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सरला पारख ने भगवती बेटी का तिलक लगाकर एवं फूल की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। तथा अन्य सदस्य आरती सोनी, पायल खंडेलवाल, वंदना शर्मा,ज्योति लुनिया, सुभाष मलिक, गौरव लोहाना एवं सरिता दोशी ने साड़ी,श्रृंगार के सामान और मिठाई एवं सगुन के लिफाफे से बेटी का खोल भरा और दांपत्य जीवन के लिए उपहार देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कीर्तन बाई के रिश्तेदार भामा बाई पटेल,भारती पटेल,कीर्तन बाई पटेल,सुनीता साहू,हेमा साहू, दुलेश्वरी पटेल, और परिवार के बच्चे उपस्थित थे।
ग्रुप की संयोजिका सरिता दोशी ने बताया कि,ग्रुप के 32 सदस्य, स्वयं, अपने परिवार, रिश्तेदार,मित्र अथवा परिचितों के माध्यम से बेटियों के लिए उपहार सामग्री अथवा राशि की यथासंभव व्यवस्था करते हैं ,और विषम परिस्थितियों वाले परिवार की बेटियों को उपहारस्वरूप प्रदान करते हैं।