संजय
छाजेड़।
धमतरी। हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम धमतरी शहर के समीप ग्राम श्यामतराई में उमेश साहू जिला सांसद प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जहां के वे प्रभारी भी थे साथ ही सह प्रभारी हेमंत पाले भी उपस्थित रहे। उमेश साहू ने सर्वप्रथम वहां पर दिखाई जाने वाली एलईडी गाड़ी पूजा और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित सभी जनमानस के साथ हमारा संकल्प विकसित भारत के संकल्प पत्रिका वाचन करते हुए संकल्प दिलवाए। अनेक योजनाओं से लाभ लिए हुए हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी बात रखी गई साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती माता को पोषण आहार टोकरी प्रदान किया गया स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार दिया गया और नए शिशुओं को अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी कराया गया। कृषि विभाग के द्वारा नये ड्रोन तकनीक से सिंचाई के लिए डेमो भी कराया गया स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जहां पर 7 लोग सिकल सेल पॉजिटिव भी पाए गए।
उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा
कि केंद्र सरकार में बैठे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत
को पूर्ण रूप से ऐसा विकसित करने का संकल्प लिया है जो पूर्व के इतिहास में सोने की
चिडय़िा थी पूरे विश्व में सिर्फ भारत का ही डंका बजता था उसको पुनस्र्थापित करने का
संकल्प देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा लिया गया है। विकसित भारत कार्यक्रम में
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ.साथ देश के भीतर कोई गरीब ना रहे कोई भूख
से ना मरे इसकी चिंता की गई इस पर बात रखे।इस तकनीकी युग में हमारे बच्चे नई.नई तकनीकी
विषयो की पढाई करके रोजगरशुदा हो रहे इसकी जानकारी दी गई। साथ ही नई तकनीक के माध्यम से हमारे कृषक कृषि कार्य करके अपनी आर्थिक स्थिति
को मजबूत करें और हमारे यहां के युवा पीढ़ी को केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं के माध्यम
से लाभ लेकर के उच्च शिक्षा में जाकर के देश के विभिन्न आयामों में सेवा देने की बात
कही जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार संकल्पित है।
वहां उमेश साहू के सामने कई लोगों ने अपनी समस्या रखी जिसको वहां उपस्थित अधिकारी
कर्मचारियों के माध्यम से तुरंत समाधान कराया गया।