छग चेम्बर आफ कामर्स ने सभी व्यापारियो से रामजी की स्वागत तैयारी जोर शोर से करने की अपील

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी ने अपने  सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करते हुए कहा है की  भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम जी पूरे विश्व की पावन  भूमि को और भी ज्यादा महकाने के लिए 22 जनवरी 2024 को हमारे देश की नगरी अयोध्या  आ रहे है। इस समय देश के सभी नागरिकों में हर्ष व्याप्त है हर व्यक्ति चाहे वो हिंदू सनातनी सिख ,मुस्लिम,ईसाई हो, सभी भगवान राम की अगुवाई मैें स्वागत की तैयारी कर रहे है और सभी व्यापारी भाई एक दूसरे को बधाइयां दे रहे है।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी ने अपने सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन किया है कि हम सभी अपनी तैयारी  जोर शोर से करें।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)