संजय
छाजेड़।
धमतरी। साहू समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा साहू छात्रावास टिकरापारा रायपुर ताराचंद भवन में आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी व जिला संयोजक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ टहल राम साहू व अध्यक्षता यशवंत कुमार साहू इंजीनियर व संयोजक विशेष अतिथि डॉ नारायण लाल साहू थे। धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व प्रदेश सह संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ डॉ गणेश प्रसाद साहू, एनके साहू ,गजानंद साहू ,यदुनंदन साहू ,योगेंद्र साहू, मालती साहू ने किया व 28 जनवरी को राजनांदगांव में प्रदेश स्तरीय साहू समाज का बृहद सम्मेलन व सम्मान समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा । जिसमें धमतरी जिला के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे । कैरियर गाइडेंस, ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण ,नवोदय विद्यालय चयन व पीएससी एवं व्यापम परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया जाएगा
धमतरी जिला में किए जा रहे उल्लेखनीय व रचनात्मक
कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश पदाधिकारी को दी गई तथा 16 फरवरी को रायगढ़ में सत्यनारायण
बाबा का पूजा अर्चना व दर्शन लाभ लिया जावेगा । शासन के अलग.अलग विभागों के जानकारी
व मदद के लिए दायित्व सौंपे जाएंगे जो सामाजिक बंधुओं को सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान
करेंगे व प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने आह्वान
किया कि आगामी सामाजिक चुनाव गांव स्तर से प्रारंभ होकर प्रदेश स्तर तक चलेगा जिसमें
सभी अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करते
हुए चुनाव संपन्न करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ् नारायण लाल साहू व आभार प्रदर्शन
सचिव छोटेलाल साहू ने किया। इस अवसर पर जीएल
साहू ,वेनूराम साहू, डोलामणी साहू, टीआर साहू
व सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।