संजय छाजेड़।
धमतरी। भारत सरकार की योजना "विकसित भारत संकल्प यात्रा" अंतर्गत ग्राम खरेंगा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू पूर्व जनपद सदस्य ,अध्यक्षता हिरेंद्र कुमार साहू सांसद प्रतिनिधि , अमेरिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खरेंगा एवं पूर्व सरपंच मोहन साहू ,पुष्पा साहू पंच गण और विशिष्ट जन , विभागों के प्रभारी, नोडल प्रभारी नरोत्तम साहू ,सचिव डिगेश्वरी निषाद आदि के द्वारा विकसित भारत संकल्प रथ का पूजन किया गया। तत्पश्चात मां भारती सरस्वती माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं तारिणी साहू,देविका चक्रधारी लिकेश्वरी द्वारा सरस्वती वंदना, दीप मंत्र और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इसी कड़ी में स्वयंसेवकों द्वारा सेवा प्रदान करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें प्रमुख रूप से तीजन बघेल प्रीति यादव टेकेश्वरी नेहा पूनम कुंजिका भावना तुलसी सीमा युगेश्वरी मीनाक्षी गुंजा गरिमा साहू लिकेश्वरी खुमेश्वरी चुमेश्वरी" धरती कहे पुकार के" का मंचन किया गया साथ ही स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति पर भी सामूहिक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,मेरी कहानी, अपनी जुबानी के माध्यम से हितग्राहियों ने अपनी सफलता के कहानी लोगों को बताएं। सभी विभागों के द्वारा क्रमश का जानकारी दिया गया। वेन प्रभारी के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया मुख्य अतिथि ने कहा भारत बहुत जल्द ही विकसित भारत की श्रेणी में आ सकता है भारत सरकार ने 2047 तक विकसित भारत बनने का लक्ष्य रखा है इनके लिए सरकार के प्रत्येक योजनाओं को वंचित और हितग्राहियों तक पहुंचना अनिवार्य है सब का साथ सबका विकास ही इसका मूल मंत्र है। सरपंच अमेरिका धुव एवं हिरेंद्र कुमार साहू के द्वारा के शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं उनके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रतिभावान छात्र छात्रों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया जिनमें तुलेश्वरी साहू राज स्तरीय खेल एवं कामेश भारती राज्यपाल पुरस्कार छत्तीसगढ़ शासन रोवर राज्य स्तर पर अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया है संचालन कार्यक्रम अधिकारी शेषनारायण गजेंद्र एव यशस्वी चक्रधारी के द्वारा किया गया।