संजय छाजेड़।
धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न वर्गो के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है और इसकी कहानी वे खुद अपनी जुबानी मंच पर खड़े होकर बता रहे है। संकल्प शिविर में आवास, गैस कनेक्शन, बीमा, स्वास्थ्य जांच, आधार पंजीयन, केसीसी सहित केन्द्र शासन की अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर मगरलोड विकासखंड के सुदूर मोहेरा पंचायत के विशेष पिछड़ी जनताति के लोगों के शत-प्रतिशत आधार कार्ड पंजीयन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमार बस्ती में, ढिकुटिया में स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर दस्तक देकर कमार जनताति के लक्षित 134 में से 68 लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया।