संजय छाजेड़
धमतरी | कचरा कांड में समुचित निपटारा न करते हुए एनजीटी के नियमों का खुल्लम-खुल्ला जो उल्लंघन हुआ उसकी पोल नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह द्वारा मौके पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर गांववासियों एवं किसानों के शिकायत पर किया जिसमें अर्थदण्ड भी लगाया क्या लेकिन कार्रवाई को समुचित ना मानते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय सहित अन्य जिम्मेदार विभागों को इसकी शिकायत की जिस पर पीएमों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि इस गंभीर मामले की निष्पक्षता के साथ जांच किया जाए श्री मसीह ने कहा है कि यदि बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता के साथ कार्रवाई नहीं की जाती है और इसके नाम पर लीपा पोती होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जावेगा उन्होंने आगे कहा है कि500000 लाख की अर्थदंड की राशि 1 करोड़ 20 लाख रुपए ठेका में से दिया जाना तथा 90 लाख रुपया बिना कार्य के भुगतान करना आर्थिक अपराध है,इसके साथ कचरा को ग्रामीण क्षेत्र में तथा राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर फेंका जाना जनहित के लिए खतरनाक है वही ट्रेचिग ग्राउंड में ही गड्ढा खुद कर कचरे को डालना भूमि की उर्वरक शक्ति को नष्ट करना है वे स्वयं इस घटना की वास्तविकता से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में उपस्थित होने हेतु समय मांगे हैं समय मिलने पर पूरे दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर वास्तविकता से अवगत कराएंगे यहां तक की एनजीटी एवं ग्रीन ट्यूबेनल न्यायाधिकरण में भी पूरी पारदर्शिता और प्रमाणित दस्तावेजो, फोटोग्राफ्स के साथ पूरी प्रामाणिकता को शहर के हित को ध्यान रखते हुए तथा यह प्रमुख जनसमस्याओं को रखेंगे इससे पूर्व सीपीसी की धारा 80 के अंतर्गत विधिवत नोटिस जारी निगम के जिम्मेदार अधिकारी तथा स्वच्छता के प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित ठेका फॉर्म को स्पष्टीकरण मांगेंगे ।उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में धमतरी शहर एवं यहां की जनता के हित के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।