संजय जैन
धमतरी। कांग्रेस की अंतिम सूची में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा को टिकिट नही मिलने की खबर से हजारो कांग्रेसियो में नाराजगी देखी जा रही है जिससे कांग्रेस का 75 प्लस मिशन का समीकरण बिगडने की संभावना जतायी जा रही है। होरा फैंस के द्वारा आज सान्निध्य भवन में एक महाबैठक आयेाजित की गई थी जिसमें उपस्थित कांग्रेसजनो ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र से गुरूमुख सिंह होरा का नाम सामने आने के बाद से नाटकीय घटनाक्रम से कुछ लोगो के इशारे पर रातोरात बदल दिया गया। रविवार को जब सूची जारी हुई तो ऐसे लोगो में असंतोष व्याप्त हो गया। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनो के अनेक अधिकारियो ने सामुूहिक इस्तीफा देने की बात कही है। यदि कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियो को बदला जाता हे तो वे अपना उक्त निर्णय वापस लेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा
होने के पूर्व से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
द्वारा जिला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी को कांग्रेस से चुनाव लडने के इच्छुक नेताओं से
अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने कहा गया था जिले
के तीनो विधानसभा सीटो के लिए दावेदारो ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था इसके बाद तीन
नामो का पैनल बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत स्थानीय पदाधिकारियो ने
सम्पूर्ण सूची को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित कर दिया। इसी वजह से कुछ सीटो पर
प्रत्याशियो का नाम घोषित नही किया गया था रविवार को जब यह अंतिम सूची कांग्रेस नेताओं
द्वारा जारी की गई तो उसमें प्रमुख दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक गुरूमुूख सिंह
होरा का नाम हटाकर पार्षद चुनाव हारे दावेदार ओकांर साहू को धमतरी विधानसभा क्षेत्र
का प्रत्याशी घोषित किया गया इसकी खबर लगते ही धमतरी सहित दो अन्य विधानसभा क्षेत्रो
में जंगल की आग की तरह यह खबर फैल गई और आनन फानन में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक
आयोजित की गई थी।
सानिध्य
भवन इस बैठक में उपस्थित सैकडो कांग्रेसियो ने अपने अपने संबोधन में चार चिन्हारियो
को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा पर निर्दलीय चुनाव
लडने का दबाव बनाया। इनका कहना था कि जिले के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारी सिहावा विधानसभा
क्षेत्र से डा लक्ष्मी ध्रुव का नाम तय होने के बाद उसे जान बुझकर रोकवाया इसी तरह
धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक श्री होरा का नाम भी लगभग तय माना जा रहा
था इस निर्णय पर स्थानीय नेताओं के द्वारा षडयंत्र रचकर दोनो प्रत्याशियो के स्थान
पर अम्बिका मरकाम, ओंकार साहू का नाम जोडवा दिया गया। बैठक में एनएसयुआई के युवक कांग्रेस
के एल्डरमेनो सहित अनेक लोगो ने पार्टी के इस निर्णय को वापस लेने की गुहार लगायी।
इनका कहना था कि यह से एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से मिलकर धमतरी
विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी को बदलने की मांग करेेेंगें। उनकी बात नही माने
जाने पर श्री होरा को निर्दलीय चुनाव लडाने का निर्णय लेंगे। बैठक में विभिन्न ग्रामो, शहर धमतरी से सैकडो की
संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होने गुरूमुख भैया संघर्ष करो हम तुम्हारे
साथ है का नारा बुलंद किया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को श्री होरा ने
सुना लेकिन उन्होने अपना मत व्यक्त करने से इंकार कर दिया।